दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन registration शुरू
दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन registration शुरू होते ही स्टूडेंट्स की क्विरीज़ भी शुरू हो गयी है।ऐसे में 21मई से शुरू होने वाले ओपन डेज़ सेशन में तमाम छात्र संगठनो ने भी कमर कस ली है ।
दिल्ली विश्वविद्यालय में सत्र 2018-19 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिशन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। एडमिशन प्रक्रिया को लेकर छात्र संगठन एबीवीपी , एएसयूआई , सीआईएसएस और अन्य छात्र संगठनों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। एडमिशन प्रक्रिया को लेकर एबीवीपी ने 27662725 और सीआईएसएस 8588833485 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया|
21 मई से नार्थ और साउथ कैंपस में कैम्प लगाकर तमाम छात्र संघठन छात्रों को जागरूक करेंगे। साथ ही फ़ॉर् भरने में अगर किसी छात्र को परेशानी आ रही तो इसके लिए भी स्टूडेंट्स को suvidha मुहैय्या कराई जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय में कुछ वर्षों से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुई है। ऐसे में स्टूडेंट्ससे सीधे रुबरू होने का मौक़ा अब मिल पाता|
बहरहाल तैयारियाँ पूरी चुकी । online registration शुरू हो चुका । बस इंतज़ार अब ओपन डेज़का है।